ऋषिकेश: जानकी सेतु के पास मां गंगा किनारे शराब पीते साधु के भेष में 3 लोगों का वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग
जानकी सेतु के पास गंगा के किनारे तट पर तीन साधु की भेष में शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।मद्व निषेध क्षेत्र होने के कारण यहां पर सख्त मनाई है। मां गंगा के किनारे लोगों के आस्था भी होती है प्रभावित।