आबापुरा: आंबापुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 कार्टन अवैध बीयर जब्त, क्रूजर गाड़ी की गई सीज
आंबापुरा थाना पुलिस ने अवैध शराब पर तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश निर्मित 35कार्टन बीयर जब्त की है। जब्त की गई बीयर की अनुमानित कीमत करीब1लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।शराब तस्करी में प्रयुक्त एक क्रूजर गाड़ी को भी पुलिस ने सीज किया है।थानाधिकारी रमेशचंद्र मीणा ने बताया कि नल्दा गांव के पास एक मुखबिर से मिली सूचना के बाद छापरिया गांव।