पतरातू: भदानीनगर देवरिया पंचायत भवन में भूमि विवाद सुलझाने को लेकर रैयतों की हुई महत्वपूर्ण बैठक
भदानीनगर देवरिया पंचायत भवन स्थित भूमि विवाद सुलझाने को लेकर रैयतों की बैठक आयोजित की गई,जिसमें मौजा देवरिया बड़गांवा के सभी रैयत उपस्थित रहे,बैठक में सर्वसम्मति से यह चर्चा की गई कि कुछ तथाकथित भूमाफियाओं द्वारा रैयतों की भूमि पर जबरन अवैध कब्जा किया जा रहा,साथ ही फर्जी वंशावली के आधार पर हमारे खाता संख्या 06,17, 48 इत्यादि खातों पर फर्जी दावा किया जा रहा।