पीरपैंती: 16 वर्षीय किशोरी पांच दिनों से लापता, मां ने जताई साजिश की आशंका
भागलपुर पीरपैंती थाना क्षेत्र में 16 सितम्बर को एक 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने से गांव में दहशत और परिवार में मातम का माहौल है परिजनों के अनुसार, किशोरी शौच के लिए उठी थी उसने अपनी मां बबिता देवी से रोशनी के लिए टॉर्च मांगी और घर के आगे दरवाजे के पास गई, लेकिन वापस नहीं लौटी