सहदेई बुजुर्ग: सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहराने वाले तीन युवक सहदेई बुजुर्ग पुलिस द्वारा गिरफ्तार
सहदेई बुजुर्ग थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहराते हुए फोटो डालने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान इस्तेमाल किया गया एक देशी कट्टा भी बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व बाजितपुर चकस्तूरी पंचायत के कुछ युवकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फ़ोटो पोस्ट किया था।