बकस्वाहा में भावांतर योजना ठप, मंडी बंद होने से किसान परेशान बकस्वाहा में सोयाबीन के लिए लागू भावांतर योजना कर्मचारी के अभाव में ठप पड़ी है। मंडी में तैनात एकमात्र सहायक उपनिरीक्षक परसादी अहिरवार के 4 दिसंबर को तबादले के बाद खरीदी बंद हो गई। किसान रोज मंडी पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं मिलता। मजबूरन किसानों को शाहगढ़ और दमोह मंडी जाना पड़