सरधना: मोहल्ला गोमती नगर के जमील का पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा, पुलिस ने देखरेख में कराया अंतिम संस्कार
सजन नगर क्षेत्र के मोहल्ला गोमती नगर से बीती रविवार को लापता हुए युवक जमीन पुत्र हाफिज का तहसील रोड स्थित एक निर्माण अधीन प्लॉट से शव मिला था जिसको पुलिस ने पी एम के लिए भेज दिया था आज पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो किसी भी जाम आदि की आशंका को लेकर पुलिस ने तुरंत ही घर पहुंच कर मृतक के शव को अपनी देखरेख में कराया सुपुर्दे खाक कराया और राहत की सांस ली