लालगंज: देवगांव सहित अन्य थानों की पुलिस ने यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया अभियान, वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप
आजमगढ़ जनपद के देवगांव सहित जनपद के समस्त थानों की पुलिस द्वारा यातायात माह अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम किया गया । जिले के क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों के नेतृत्व में यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया । वहीं वाहनों पर लगभग 2000 रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके ।