पिंडवाड़ा: सरुपगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट और सीट बेल्ट बाइक व कार सवारों के काटे चालान
सरुपगंज पुलिस ने सरुपगंज थाने के सामने कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट रॉन्ग साइड वाहन चलानेवाले बाइक सवार व कार सवारों के काटे चालान व उनके जुर्माना वसूला थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़,हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह सहित टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि 20 बाइक सवार वह तीन कर चालकों के चालान काटे गए हैं और जु