फलका: फलका थाना में दस गुंडों का कराया गया 'गुंडा परेड', परेड के दौरान दिए गए सख्त निर्देश
Falka, Katihar | Nov 30, 2025 कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिहार पुलिस एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में, रविवार को थाना सहित जिले के अभी थाना में गुंडों का 'गुंडा परेड' कराया गया,अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर दस गुंडों का गुंडा परेड कराया गया।इस दौरान इन लोगों को चेतावनी दी गई कि अगर उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई तो कार्यवाइ होगी