मंसूरचक: समसा-दलसिहसराय मार्ग पर ई-रिक्शा गड्ढे में पलटा, चार घायल
समसा -दलसिहसराय मुख्य रोड पर सोमवार 12बजे करीब एक ई-रिक्शा नवनिर्मित सड़क गड्ढे में फंसकर पलट गया, जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों में 36 वर्षीय गुंजा कुमारी पति स्व गुड्डू ठाकुर ,38 वर्षीय पुनम देवी पति मनोज पोद्दार बहरामपुर,38 वर्षीय पुनम देवी दीपक साह,37 वर्षीय नीतू देवी उतम यादव बहरामपुर, शामिल हैं।