दादासिबा: पुलिस थाना संसारपुर टेरस ने गश्त व यातायात चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार से बरामद की 814 ग्राम चरस
रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना संसारपुर टेरिस द्वारा गश्त तथा यातायात चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल नंबर एचपी 48-9699 पर सवार एक व्यक्ति से 814 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है आरोपी की पहचान भूमियाेंद्र कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी वह नोट जिला चंबा हिमाचल प्रदेश उम्र 41 साल के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है