दतिया नगर: गुर्जा हनुमान मंदिर से दर्शन करने गई युवती लापता, मोहना हनुमान मंदिर के पास चोटिल मिली, जांच शुरू
दतिया के रिछरा फाटक से गुर्जर हनुमान मंदिर दर्शन करने गई युक्ति रविवार की शाम 7:00 बजे अचानक लापता हो गई लापता युवती के परिजनों द्वारा गुमशुदा की सूचना दतिया कोतवाली में दर्ज कराई गई थी परिजनों द्वारा जोर-जोर से युक्ति की तलाश की जा रही थी इसी दौरान मोहन हनुमान मंदिर के पास चोटिला अवस्था में युवती मिल गई है । एसडीओपी कहा कि युवती का मेडिकल कराया जा रहा है.