शिवपुरी नगर: शिवपुरी की सड़कों पर पंजाब से आया भैंसा बेकाबू होकर दौड़ा, चार किलोमीटर तक मचाई अफरातफरी
शिवपुरी शहर में सोमवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली जब पंजाब के करनाल से आया भैंसा अचानक हिंसक हो गया। यह भैंसा करीब चार किलोमीटर तक शहर की सड़कों पर दौड़ता नजर आया। इस दौरान उसने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। जिस मार्ग से भैंसा गुजरा वहां लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए।