मंगलवार को एक बजे एक हृदय बिदारक घटना सामने आया है,जिसमे एक अपनी सगी दादी को बुरी तरह से पीट दिया जिससे उनकी मौत हो गई।जिसमे दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर वार्ड संख्या3के 80वर्षीय चानो देवी की मौत उनके अपने पोता सुशील कुमार के पिटाई से हो गई।यह दादी पोते के मधुर रिश्ते को शर्मसार किया है।पुलिस शव का पोस्मार्टम करा परिजन को सौंप दिया।पुलिस आगे की जांच पड़ताल