मेहनगर: जीयनपुर थाना की पुलिस टीम ने प्रतिबंधित पशु के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा, कारतूस और चापड़ बरामद
आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चापड़, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और लकड़ी का ठीहा बरामद हुआ है । जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया । पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध संबंधित कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया ।