रविवार को मिली जानकारी अनुसार कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के आरोप में सास-बहू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके घर से चरस, चिट्टा और नकदी बरामद की। दोनों आरोपितों — आशा कुमारी (70) व सुमन (40), निवासी सकोट — को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच में पता चला कि वे लंबे समय से घर में नशे का धंधा चला रही थीं।