मुंगेली: सिलतरा मोड़ पर दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत और दूसरा गंभीर घायल
सोमवार 15 सितंबर 2025 दोपहर 01 बजे पथरिया–मुंगेली मार्ग के सिलतरा मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पिपरलोड निवासी लीला यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि कपूवा निवासी केशव टंडन गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को मुंगेली जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की है।