हुज़ूर: रीवा पुलिस अधीक्षक ने आधी रात को सामान और चोरहटा थाना का किया निरीक्षण
Huzur, Rewa | Sep 16, 2025 नवागत एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने शहर के दो स्थानों पर बीती रात्रि औचक निरीक्षण किया चोरहटा और समान का निरीक्षण कर एसपी ने थाना प्रभारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों की सुरक्षा व्यवस्था और रिकॉर्ड एवं उपस्थित पुलिस बल की स्थिति का जायजा लिया पुलिस अधीक्षक ने लोकेशन के साथ थाने की बिल्डिंग हवालात साफ सफाई वह जपती के समान पेंडिंग