कुम्हेर: छात्र नेता राहुल उवार को सोशल मीडिया पर जान से मारने की मिली धमकी, कुम्हेर थाने में कराया मामला दर्ज
कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव उवार निवासी राहुल कुमार को सोशल मीडिया के माध्यम से 17 नवंबर सोमवार को जान से मारने की धमकी दी है, राहुल उवार ने कार्रवाई को लेकर कुम्हेर थाने में मंगलवार दोपहर 2: बजे मामला दर्ज कराया है, राहुल उवार ने बताया कि छात्र संघ का चुनाव लड़ रहा था ऐसी धमकी मिली थी, अब मैं जिला परिषद का चुनाव की तैयारी करने लगा तो जान करने की धमकी मिली