महुआ: महुआ के समसपुरा में 'मिलन की रात' नाटक का मंचन, उमड़ी दर्शकों की भीड़, लोगों ने उठाया आनंद
महुआ के समसपुरा मे आई मिलन की रात नाटक का शनिवार को 8:00 बजे मंचन किया गया जहां नाटक देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी लोगों ने नाटक को सराहा तथा आनंद उठाया बताते चले की यहां पूजा आयोजन कमेटी द्वारा नाटक का आयोजन कराया गया था जिसकी तैयारी पूर्व से ही चल रही थी