अधौरा: अधौरा प्रखंड में आदिवासी क्षेत्रों में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो.जमा खां ने 9 सड़कों का किया शिलान्यास, लोगों में खुशी
Adhaura, Kaimur | Sep 27, 2025 बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो.जमा खां ने जिला मुख्यालय से 70 किमी.दूर अधौरा पहाड़ी पर आदिवासी क्षेत्रों में 9 सड़कों का शनिवार की दोपहर 2:00PM से संध्या तक शिलान्यास किया,जिससे स्थानीय लोगों में खुशी देखी गई।मंत्री जमा खां ने कहा कि आदिवासी इलाकों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता है सड़क का निर्माण से जीवन बदलेगी।