बड़वानी: अंजड़ क्षेत्र: CCI में पंजीयन के बाद भी एप्रूवल नहीं मिलने से किसानों में नाराज़गी
अंजड निवासी किसान प्रियांशु पाटीदार ने दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी कपास की उपज को MSP पर सीसीआई को बेचने के लिए पंजीयन एक महिने पहले करवाया था लेकिन अब एप्रुवल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। किसान ने जानकारी देते हुए बताएं कि उन्हें अपनी कपास की फसल सीसीआई को बेचने के लिए परेशान होना पड़ रहा है प्रक्रिया कठिन है जिसे आसन बनाना चाहिए।