अस्सी में जमीन के कब्जे का आरोप लगाकर की गई प्रेसवार्ता, सीएम योगी से लगाई जाएगी गुहार
Sadar, Varanasi | Sep 14, 2025 वाराणसी। अस्सी घाट पर निर्माण सहित 4000 वर्गफीट से ज्यादा की जमीन है का कब्जा का आरोप लगाकर होटल बनारस हवेली के मालिक ने होटल पर प्रेसवार्ता किया। उन्होंने आरोप लगाया कि 2021 में उन्होंने अस्सी स्थित निर्माण सहित जमीन 2021 में किराए पर दिए थे।