चम्बा: भ्रष्टाचार की जांच न होने पर शिकायतकर्ता विपिन ने दी आत्मदाह की चेतावनी
Chamba, Chamba | Sep 16, 2025 ग्राम पंचायत किलोड़ के पुलैणी गांव के रहने वाले विपिन ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्टाचार के मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है। साथ ही विपिन ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर जांच नहीं की गई, तो वह डीसी ऑफिस चम्बा के बाहर आत्मदाह कर लेंगे, जिसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होंगे। विपिन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।