छबड़ा: खाकरा कड़िया नोहर सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह
Chhabra, Baran | Nov 9, 2025 छबड़ा। लगभग दस दिन पूर्व खांखरा-कडैयानोहर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में घायल युवक की कोटा चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की। जानकारी अनुसार लगभग दस दिन पूर्व एक सड़क हादसे में नारायणपुरा निवासी मांगीलाल भील (70) की मौत हो गई थी। वही हादसे में गंभीर घायल दानमल (4