तमकुही राज: तमकुहीराज में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, न्यायिक कार्य से विरत रहे और आंदोलन की चेतावनी दी
तमकुहीराज तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसीलदार पर दाखिल-खारिज मामलों में भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाते हुए न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। तहसील बार संघ के मंत्री अजय राय ने बताया कि तहसील में बिना सुविधा शुल्क के कोई कार्य नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसीलदार के व्यवहार और कार्यशैली में अंतर है।