ऋषिकेश: कुनाऊ गांव में बिना सूचना दिए रह रहे कश्मीरी युवक के खिलाफ लक्ष्मण झूला पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, लगाया जुर्माना
कुनाऊ गाँव में बिन बताए रह रहे थे कश्मीरी युवक। लक्ष्मण झूला पुलिस ने की fir दर्ज, वसूला जुर्माना। मकान मालिक के खिलाफ हुई कार्रवाई। बिजनौर का रहने वाला है मालिक।सत्यापन नहीं करवाया था।