नरसिंहपुर: दादा महाराज दर्शन करने आए व्यक्ति के साथ ब्रिज पर मारपीट और लूट, घायल अस्पताल में भर्ती
मुंगवानी थाना अंतर्गत ढारियां निवासी सुखराम बाइक से अकेला दादा महाराज जी के दर्शन करने आया हुआ था दर्शन कर वह ब्रिज पर खड़ा था और मोबाइल चला था उसी दौरान बाइक से एक युवक और एक महिला आते है और उससे पैसे मांगते है पैसे न देने पर मारपिट कर मोबाइल छीनकर ले जाने लगते है सुखराम उनका पीछा करता हैं और पीछा करते समय बाइक पर बैठी महिला की साड़ी पकड़ में आने पर उसने साड़ी