समुखिया मोड़ स्थित बांका जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार की दोपहर 12 बजे भाजपा की सांगठनिक चर्चा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, मुंगेर के नवनिर्वाचित विधायक सह भाजपा जिला प्रभारी कुमार प्रणय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।