उदयपुर, लेकसिटी की मॉडल व अभिनेत्री विप्रा मेहता वियतनाम में आयोजित मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 20 दिसंबर को होगा। विप्रा ने वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में 36वें स्थान पर हैं और टॉप-10 में पहुंचने के लिए जनसमर्थ जरूरी है.