चिड़ावा: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 11 अक्टूबर को मंड्रेला आएंगे, जिला कलक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिले में 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री जिले के मंड्रेला कस्बे में आएंगे। बुधवार को इस संबंध में जिला कलक्टर डाॅ. अरूण गर्ग व एसपी बृजेश उपाध्याय सहित जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलक्टर डॉ गर्ग ने स्टेज, वीआईपी व आमजन प्रवेश, पार्किग, छाया व पानी आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली।