अजमेर: कायड़ पुलिया के नीचे बड़ा हादसा, तालाब के जल भराव में महिला और बच्ची डूबते हुए वायरल वीडियो आया सामने
Ajmer, Ajmer | Sep 23, 2025 मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक कायड़ पुलिया के नीचे एक बड़ा हादसा टल गया महिला सड़क पार कर रही थी इसी दौरान वहां पर सड़क पर जल भराव के कारण महिला गहरे गड्ढे में जागीर महिला की जान बाल बाल बच गई वरना बड़ा हादसा हो जाता।