अलीगंज: अमोघपुर भाटान में दो पक्षों के बीच विवाद, दो गर्भवती महिलाओं सहित तीन लोग घायल, सीएचसी अलीगंज से दो को किया गया रैफर
Aliganj, Etah | Nov 7, 2025 जनपद एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के अमोघपुर भाटान गांव में अंकित गाली दे रहा था।अंकित ओर राजू सात भाई हैं।ये सब आए दिन शराब पीकर गांव में गाली गलौज करते हैं।गुरुवार की रात्रि भी अंकित शराब पीकर गाली दे रहा था। जब हमारे परिवार ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें दोनों पक्षों की गर्भवती महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो