पलारी: अमेठी घाट पुल पर लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में मोटरसाइकिल लादकर घाट पार कर जान जोखिम में डाल रहे हैं
खबर आज 15 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे जानकारी अनुसार का है जहां अमेठी घाट पुल पर लोगों के अब अजीबो गरीब कारनामा सामने आ रहे हैं, घाट को पार करने के लिए ट्रैक्टर और ट्राली की मदद ले रहे हैं और मोटरसाइकिल को ट्राली पर लादकर जान को जोखिम में डालकर पार तो कर रहे हैं साथ ही पानी अभी भी घाट पर बह रहा है, जिस पर आप वीडियो पर साफ देख सकते हैं लेकिन प्रशासन की चूक से यह