बोलबा: बोलबा के पीड़ियापोस पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतिम दिन विशेष शिविर का आयोजन
Bolba, Simdega | Nov 28, 2025 बोलबा के पीड़ियापोस पंचायत में शुक्रवार को 12:00 बजे सेवा का अधिकार सत्ता के तहत अंतिम दिन विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर के माध्यम से सरकारी योजनाओं से लोगों को आधारित की गई इस मौके पर अंचल अधिकारी सुधांशु पाठक उपस्थित रहे ।मौके पर बताया कि एक सप्ताह तक चले अभियान के तहत अलग अलग तिथि में प्रखंड के सभी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।