मधेपुरा मद्य निषेध विभाग ने शराब एवं नशीले पदार्थों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापामारी की। इस क्रम में बिहारीगंज थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप छापामारी कर आठ लीटर चुलाई शराब बरामद की गई। मौके से संजय रजक एवं पप्पू शर्मा को गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।