इंदौरा: पौंग डैम में इन्फलो आउटफ्लो से रहा करीब 30 हजार क्यूसेक ज्यादा, ज्यादा पानी छोड़े जाने का खतरा बरकरार
Indora, Kangra | Sep 15, 2025 बीबीएमबी प्रशासन द्वारा सोमवार शाम पांच बजे जारी किये गए आंकड़ों अनुसार पौंग डैम का इन्फलो आउटफ्लो से करीब 30 हजार क्यूसेक ज्यादा दर्शाया गया है.. वहीं जिस तरह से पौंग डैम का जलस्तर बढ़ रहा है उससे मौजूदा समय में छोड़े जा रहे पानी से ज्यादा पानी छोड़े जाने का खतरा बरकरार है. आंकड़ों अनुसार पौंग डैम में पानी का इन्फलो 82908 क्यूसेक रहा जबकि आउटफ्लो 52778 क्यूसेक.