बहोरीबंद: बहोरीबंद बाकल में खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई दुकानों की जांच की, सैंपल लिए, मचा हड़कंप
कटनी जिले के बहोरीबंद बाकल में संचालित मिठाई दुकान की जांच करने खाद्य विभाग के टीम पहुंची है इस दौरान हड़कंप मचा है खाद विभाग की टीम में मिठाइयों के सिंपल लिए हैं जांच के लिए भेज दिया है कलेक्टर का निर्देश पर खाद विभाग की टीम के द्वारा जांच करवाई चल रही है