बड़ागांव धसान: बड़ागांव के कैनवार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से महिला गंभीर, अस्पताल में भर्ती
मामला बड़ा गांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैनवार का है जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की हालतगंभीर हो गई। महिला का नाम गीता बताया गया है। महिला अपने खेत पर कार्य कर रही थी इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे महिला की हालत गंभीरहो गई। महिला का टीकमगढ़ जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।