शाहजहांपुर: नगर आयुक्त ने कहा, परम्परागत कुओं की सफाई से सुधरेगा वाटर हार्वेस्टिंग लेवल
शाहजहाँपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत नगर निगम टीम ने मंगलवार को खिरनीबाग वार्ड में स्थित परम्परागत कुएँ के अन्दर व आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान नगर आयुक्त ने मौके पर निरीक्षण कर स्वच्छता कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अभियान का उद्देश्य कुओं की सफाई कर जल संरक्षण व वाटर हारवेस्टिंग को बढ़ावा देना है।