कसरावद: लेंडीपुरा बायपास रोड पर कंटेनर ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, दो युवतियां घायल
नेशनल हाईवे लेंडीपुरा बायपास रोड़ पर तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी दो युवती घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को प्राथमिक उपचार कर किया रैफर कसरावद। मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के.ग्राम लेंडीपुरा बायपास चौराहे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी हे।घटना गुरुवार दोपहर दोपहर की बताई जा रही है।स्कूटी सवार द