जगदलपुर: बस्तर प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी जानकारी, महारा और ध्रुवा समाज के भवनों का करेंगे लोकार्पण
नवाखानी मिलन समारोह एवं भवन का लोकार्पण कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज बस्तर का प्रवास है वहां दो समाज का कार्यक्रम है। वहां उनके सामाजिक भावनाओं का उद्घाटन है, अभी उनका नवा खाई का उत्सव संपन्न हुआ है उसके बाद नया खाई मिलन का कार्यक्रम होता है मिलन कार्यक्रम में भी जाएंगे भवन काज लोकार्पण भी करेंगे।