हरलाखी थाना क्षेत्र के अगल अलग जगह व समय मे तीन बाइक की चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में तीनों बाइक मालिकों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे एक मामला सोठगांव का है। जहां पीड़ित बाइक मालिक सफीकुल्ला अंसारी ने प्रतिदिन की भांति बाइक दरबाजे पर रख कर घर मे सोए हुआ था। सुबह जगने पर बाइक चोरी हो चुका था। दूसरा कान्हरपट्टी गांव निवासी प्रधान शिक्षक