खनन निरीक्षक एके सिंह ने रविवार शाम 5:30 बजे तैतरियामोड़ पर अवैध गिट्टी लदे हायवा JH04AC/3811 को जब्त कर सारठ पुलिस को सौंपा है। बताया कि खनन निरीक्षक ने उक्त हायवा को रोककर, चालक से गिट्टी के चालान दिखाने कहा, लेकिन चालक द्वारा कागजात नहीं होने की बात कही गई। खनन निरीक्षक ने चालक को भी थाने में रखने व मालिक को गिट्टी का कागजात लेकर खनन कार्यालय पहुंचने कहा।