प्रखंड स्थित माछीताड़ पंचायत भवन के बगल में 15वें वित्त आयोग जिला परिषद गोड्डा के स्वास्थ्य मद से स्वीकृत स्वास्थ्य उप केंद्र टेंगर के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को 1:00 बजे दिन में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया।