आगर: आगर कृषि उपज मंडी में 9907 बोरी उपज की आवक, सोयाबीन का भाव ₹1160 से ₹4461 प्रति क्विंटल रहा
आगर कृषि उपज मंडी कार्यालय से शुक्रवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार आगर कृषि उपज मंडी में सोयाबीन उपज की 7910 बोरी की आवक हुई और भाव 1160 से 4461 रूपये प्रति क्विंटल रही। साथ मंडी में कुल 9907 बोरी उपज की आवक हुई। किसान गेहूं चना,मसूर ,उड़द धनिया,मक्का आदि उपज भी लेकर मंडी पहुंचे।