धनोरा: लोडेड डंपर ने सीसी रोड निर्माण की खोली पोल
Dhanora, Seoni | Oct 26, 2025 जनपद पंचायत धनोरा अंतर्गत सुनवरा ग्राम में लाखों की लागत से बनी सीसी रोड टूट गई जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सुनवारा ने लाखों की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य किया बीती रात गिट्टी से भरा डंपर उसे सीसी रोड से जा रहा था अचानक रोड टूट गई और डंपर उसे जगह पर फंस गया. इस घटना ने ग्राम पंचायत के द्वारा कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्य हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल दी.