बिलग्राम: मल्लावां के गोवर्धनपुर निवासी युवक ने डी-फार्मा की फीस के नाम पर रामपुर आसू के करन सिंह से ₹1 लाख 45 हजार की धोखाधड़ी की
Bilgram, Hardoi | Sep 15, 2025 मल्लावां के मोहल्ला गोवर्धनपुर निवासी युवक ने डी-फार्मा की फीस के नाम पर रामपुर आसू के करन सिंह से 1 लाख 45 हजार की धोखाधड़ी की,शिकायत एएसपी से की की है दरअसल संडीला के रामपुर आसू निवासी करन सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें करन सिंह ने डी-फार्मा के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है