जयपुर: पुलिस थाना विद्याधर नगर की त्वरित कार्रवाई से जघन्य ब्लाइंड हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Oct 25, 2025 पुलिस टीम द्वारा प्रकरण दर्ज होने के कुछ घंटों में ही किया हत्या की वारदात का खुलासा।आरोपी मृतक की लाश को रात्रि के समय में सुनसान जगह पर पटक कर हो गए थे फरार।मृतक के मर्डर की घटना को आत्महत्या जैसा मामला दर्शाने हेतु आरोपियों ने मृतक की लाश के पास रखी सिरिंज व एविल इंजेक्शन की शीशी।100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो के विश्लेषण और तकनीकी आधार पर आरोपियों को पकड़ा।